Exemplary Performance at Saansad Swadeshi Mela 2025
हरि ओम
अत्यंत हर्ष का विषय है कि दिनांक 8 से 12 अक्टूबर के मध्य माननीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना के अनुरूप स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु माननीय सांसद महोदय के द्वारा “सांसद स्वदेशी मेला” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चित्रकला, रंगोली, निबंध, नृत्य प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 600 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
इस प्रतियोगिता में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया —
🎖️ भूयश कुमार साहू (कक्षा 12वीं) — प्रथम स्थान (9th–12th स्तर)
🎖️ गोविंद सिंह (कक्षा 7वीं) — प्रथम स्थान (6th–8th स्तर)
🎖️ सोहम अग्रवाल (कक्षा 7वीं) — तृतीय स्थान (6th–8th स्तर)
* निबंध प्रतियोगिता प्रभारी :
✨ कुमारी गीता शर्मा (अंग्रेजी)
✨ श्रीमति नीलम सुलखिया (हिंदी)
साथ ही, चित्रकला प्रतियोगिता में उपासना गिरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार (Excellent Performance Award) प्राप्त किया, जिसकी प्रभारी थीं —
🎨 कुमारी पुष्पम
तथा ड्रामा प्रतियोगिता में “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” विषय पर गुरुकुल की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी और सम्मान प्राप्त किया।
ड्रामा टीम के प्रतिभागी—
प्रिंसी लारोकर (कक्षा 9वीं),पारुल मालवी (कक्षा 9वीं)
,सन्मति कुकरेजा (कक्षा 6वीं),आरोही सेंगर (कक्षा 6वीं), अनुभूति सिंह (कक्षा 7वीं), प्रेरणा पाठक (डांस टीचर)
ड्रामा प्रतियोगिता प्रभारी —
✨ श्रीमति पुष्पा कुमारी
गुरुकुल परिवार इन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, प्रभारियों एवं सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान करता है।
Hari Om
It is a matter of great joy that from 8th to 12th October, under the vision of our Hon’ble Prime Minister to promote Swadeshi products and build an Aatmanirbhar Bharat, the Hon’ble Member of Parliament organized the “Sansad Swadeshi Mela.”
On this occasion, various competitions such as Drawing, Rangoli, Essay Writing, and Dance were organized, in which students from various schools of the district participated enthusiastically. Around 600 students took part in the competition.
Students of Gurukul showcased excellent performance and achieved proud positions —
🏅 Bhuyash Kumar Sahu (Class 12) — 1st Position (9th–12th Level)
🏅 Govind Singh (Class 7) — 1st Position (6th–8th Level)
🏅 Soham Agrawal (Class 7) — 3rd Position (6th–8th Level)
The Essay Competition was coordinated by —
✨ Kumari Geeta Sharma (English)
✨ Smt. Neelam Sulakhia (Hindi)
In the Drawing Competition, Upasna Giriya received the Excellent Performance Award, under the guidance of—
🎨 Kumari Pushpam
In the Drama Competition, the Gurukul Drama Team presented a wonderful play on the theme “Swadeshi Apnao, Videshi Bhagao” and was honoured for their outstanding performance.
Participants: Princi Larokar (Class 9), Parul Malvi (Class 9)
,Sanmati Kukreja (Class 6),Aarohi Sengar (Class 6), Anubhuti Singh (Class 7), Prerna Pathak (Dance Teacher)
The Drama Competition was guided by —
✨ Drama Queen Smt Pushpa Kumari
* Gurukul Family extends heartfelt congratulations and best wishes to all the talented students, coordinators, and teachers for their outstanding achievements and bright future*.