हमारा लक्ष्य हैै ”उत्तम-शिक्षा एवं उत्तम संस्कार“ के ध्येय वाक्य पर चलकर ऊर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ, योग्य, सक्रिय एवं समर्पित आचार्यवृन्दों के साथ स्वस्थ, एवं सकारात्मक वातावरण में सर्वोत्कृष्ट शिक्षा, नवीनतम तकनीकी के सुन्दर समन्वय को साधते हुए नैतिक, आध्यात्मिक, मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों से सुसज्जित जिज्ञासु, अन्वेषक, दायित्ववान, चरित्रवान एवं ओजस्वी- तेजस्वी नागरिक समाज को सौंपना जो राष्ट्र का दायित्व स्वयं के कंधों पर प्रसन्नतापूर्वक वहन करने में स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करें। गुरुज्ञान एवं अपनी संस्कृति की सुवास अपने आचरण के द्वारा विष्व के कोने – कोने तक पहुँचायें।