माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित...
प्रतिभा सम्मान योजना समारोह
दिनांक 3 मई 2024, सत्र 2023 24 में आयोजित प्रतिभा सम्मान योजना समारोह भारत सरकार से संबंध नीति आयोग का प्रोजेक्ट है l
जिसमें देश भर के विद्यालयों के कई विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता दर्ज की l
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से कुल 600 प्रतिभागी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जिसमें से कुल 24 छात्र-छात्राओं ने सराहनीय स्थान प्राप्त किया l विशेष उल्लेखनीय है कि छिन्दवाड़ा जिले के इन 24 चयनित विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी संत श्री आशारामजी गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा के ही हैं l गुरुकुल के विद्यार्थियों ने प्रतिभा सम्मान योजना PSY के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक 13 पदक अर्जित कर छिन्दवाड़ा जिले, अपने माता पिता एवं गुरुकुल को गौरवान्वित किया है l
आज दिनांक 3 मई को जिला कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा, सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में गुरुकुल के निम्नलिखित चयनित मेधावियों को श्री शीलेंद्र सिंह जी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी छिन्दवाड़ा, श्री जी एस बघेल द्वारा पदक प्रशस्ति पत्र व सम्मान निधि प्रदान की गई:
RESEARCH :
📍 अर्पित त्यागी
कक्षा 12वीं
राज्य स्तरीय शोध प्रतियोगिता के लिए चयनित
स्वर्ण पदक, प्रमाणपत्र एवं 1200 की सम्मान निधि
📍 अभिनव व्यवहार दसवीं रजत पदक, प्रमाण पत्र
👉 मार्गदर्शक शिक्षक
कु प्रतीक्षा मालवी
📍 ऋषि विनोद दसवीं
रजत पदक, प्रमाण पत्र
कृष्ण चुगलानी दसवीं
रजत पदक
खुशी सावनेरे 10वीं
रजत पदक
👉 मार्ग दर्शक शिक्षक
श्री महेंद्र साहू
📍 मुस्कान पाटिल 11वीं
रजत पदक, प्रमाण पत्र
मार्ग दर्शक शिक्षक
श्रीमति सुचित्रा
📍हर्ष पेठे दसवीं
रजत पदक-
👉 मार्ग दर्शक शिक्षक -कु श्रृद्धा शर्मा
📍दीपाली साहू 11वीं
रजत पदक
👉 मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती पुष्पा कुमारी
📍अनघ तिवारी 11वीं
रजत पदक
मार्गदर्शक शिक्षक -कुमारी श्रद्धा शर्मा
PAINTING 🎨🖌️:
*जानवी माकेलकर दसवीं
रजत पदक
कृष्णा चुगलानी दसवीं
रजत पदक
👉 मार्ग दर्शक शिक्षक -कु पुष्पम यादव , श्रीमती नीलम सुलखिया
शैक्षिक परीक्षा:
गोविंद दिगर्से 12वीं कांस्य पदक
नारायण शेंदगे 11वीं कांस्य पदक
👉 मार्ग दर्शक शिक्षक - श्रीमती पूजा आम्रवंशी
शाला स्तर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उचित मंच प्रदान करने करवाने वाले शिक्षकों व प्राचार्यों में सर्वाधिक पदक अर्जित करवाने में प्रशंसनीय भूमिका निभाने के लिए
संत श्री आशारामजी गुरुकुल छिंदवाड़ा की प्राचार्या कुमारी प्रिया सिंह सिसोदिया को भी सम्मानित किया गया।
माननीय जिला महोदय श्री शीलेंद्र सिंह जी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने शिक्षकों का सम्मान करें। प्रतिदिन स्वयं से यह प्रश्न पूछे कि मैं विद्यालय क्यों आ रहा हूं तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षकों की भूमिका पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकगण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में, उन्हें शीर्ष स्थान तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । वे विषय - वस्तु को कक्षा में इतने सरल तरीके से रखें कि हर विद्यार्थी को आसानी से समझ आए, उसे विषय आसान लगे। विषय- वस्तु का ज्ञान होने के साथ-साथ विषय का प्रतिपादन उतनी ही सरलता के साथ होना अनिवार्य है।
गुरुकुल की संचालिका श्रीमती दर्शना खट्टर ने इस अवसर पर गुरुकुल के सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर आशीर्वाद दिया।