जिले में प्रथम स्थान प्राप्त राज्य स्तरीय गीता नेतृत्व क्विज़ में कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित...
संत श्री आशारामजी गुरुकुल, छिंदवाड़ा , मध्य प्रदेश के लिए अत्यधिक गौरव का विषय है कि छात्र प्रह्लाद भाटिया (9वीं कक्षा) और यश राउत (10वीं कक्षा) ने जिला स्तरीय गीता नेतृत्व क्विज़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि के लिए दोनों विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश श्री मोहन सिंह यादव जी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एवं 2500 रुपए की नकद राशि से राज्य स्तर के प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है।
केवल इतना ही नहीं अपितु श्री मद भगवद गीता जयंती के पावन पर्व पर दोनों विद्यार्थियों को माननीय कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा, श्री शीलेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा श्री बघेल जी, महापौर छिंदवाड़ा,श्री विक्रम अहाके जी द्वारा प्रशस्ति पत्र , अमूल्य पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गुरुकुल प्रबंधन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित करता है।
गुरुकुल प्रबंधन विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य शुभ कामनाएं प्रेषित करता है।